कौन है श्रीकांत बोल्ला और कैसे बना डाली नेत्रहीन होने के बाद भी 80 करोड़ की कम्पनी जाने पूरी जानकारी 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल मैं आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको बताने वाले है ऐसे इंसान के बारे मैं जिसने अपनी आँखे  न होते हुए भी नेत्रहीन होने के बाबजूद भी बना डाली 80 करोड़ की कम्पनी आखिर कौन है यह इंसान क्या है इनकी बायोग्राफी आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है आज के इस आर्टिकल को पूरा पड़ें ताकि कोई भी जानकारी आप से रह न जाये 

कौन है श्रीकांत बोल्ला

जब श्रीकांत पैदा हुए थे तो कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उनके माता-पिता से उन्हें मार देने को कहा था। वजह सिर्फ इतनी थी कि श्रीकांत नेत्रहीन पैदा हुए थे। मां-बाप ने किसी की नहीं सुनी और श्रीकांत को इस काबिल बना दिया कि आज वो 80 करोड़ की कंपनी के CEO हैं। आइए जानते हैं कि नेत्रहीन होने के बावजूद श्रीकांत बोला ने ये सब कैसे किया।

श्रीकांत का जन्म कब हुआ ?

तो दोस्तों श्रीकांत का जन्म 1993 में हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने बड़ी ही कठिनाई से अपना बचपन गुजारा। उनके माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं थे। उनके जन्म के समय माता-पिता मिलकर सिर्फ 1600 रुपए महिना कमाते थे। जब श्रीकांत पैदा हुए तो किसी को खुशी नहीं हुई क्योंकि वो नेत्रहीन थे। उनके पड़ोसियों और गांव वालों ने तो यहाँ तक कहा कि यह किसी काम का नहीं है, इसे मार दो। 

मां-बाप ने रिश्तेदारों की एक नहीं सुनी। श्रीकांत बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे। नेत्रहीन होने के कारण उन्हें खेलने नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं क्लास की आखिरी बेंच पर उन्हें बैठाया जाता था। समाज ने हर बार उनका मनोबल गिराने की कोशिश की। इन सब के बावजूद श्रीकांत 10वीं में अच्छे नंबरों से पास हुए। 

श्रीकांत साइंस पढ़ना चाहते थे लेकिन नेत्रहीन होने के कारण उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। श्रीकांत ने भी हार नहीं मानी। कई महीनों तक लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार श्रीकांत देश के पहले नेत्रहीन बने, जिन्हें 10वीं के बाद साइंस पढ़ने की इजाजत मिली।

12वीं में श्रीकांत बहुत अच्छे नंबरों से पास हुए। इसके बाद उन्हें अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में admission मिला। इस तरह श्रीकांत MIT में पढ़ने वाले भारत के पहले नेत्रहीन स्टूडेंट बने। बता दें कि MIT दुनिया की टॉप 3 यूनिवर्सिटी में आती है। अमेरिका में पढ़ाई के बाद श्रीकांत देश के लिए कुछ करना चाहते थे।

वे हमेशा से सोचते थे कि कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। इसके लिए श्रीकांत ने हैदराबाद के पास 8 लोगों के साथ एक कमरे से छोटी सी कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने लोगों के खाने-पीने के सामान की पैकिंग के लिए कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी बनाई। शुरुआत में श्रीकांत ने अपने आस-पास के बेरोजगारों के साथ कंपनी की शुरुआत की। 

मेहनत रंग लाई और काम चल पड़ा। इसके बाद फंडिंग के लिए श्रीकांत को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ने यहां भी हार नहीं मानी और प्राइवेट बैंकों से फंड जुटाकर काम को आगे बढ़ाया।श्रीकांत की कंपनी कंज्यूमर फूड पैकेजिंग, प्रिंटिंग इंक और ग्लू का बिजनेस कर रही है। आज कंपनी के हैदराबाद और तेलंगाना के पांच प्लांट हैं। इनमें सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं। छठवां प्लांट आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के पास श्रीसिटी में बन रहा है। 

उनकी कंपनी आने वाले समय में 8 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी। फिलहाल उनकी कंपनी में चार हजार लोग काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी कंपनी में 70 फीसदी लोग नेत्रहीन हैं। इन लोगों के साथ ही वे खुद भी रोजाना 15-18 घंटे काम करते हैं। अपनी सक्सेस के बारे में श्रीकांत का कहना है कि जब दुनिया कहती थी, यह कुछ नहीं कर सकता तो मैं कहता था कि मैं सब कुछ कर सकता हूं। 

ALSO READ : स्मार्टफोन खरीदने के 07 टिप्स

श्रीकांत बोला की net worth क्या है  ?

श्रीकांत बोल्ला के नेटवर्क के बारे में बात करें तो उनकी कंपनी “Bollant industries” ही main source of income है  और अभी तक उनकी नेटवर्क 50 करोड़ के लगभग है |

श्रीकांत बोल्ला का जन्म कब और कहाँ  हुआ था  ?

श्रीकांत बोल्ला का जन्म 7 जुलाई 1991 को हुआ था और उनका जन्मस्थान भारत में मछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश है।

श्रीकांत बोल्ला की उम्र क्या है ?

2024 के अनुसार श्रीकांत बोल्ला की उम्र 32 वर्ष है 

श्रीकांत बोल्ला की फॅमिली 

श्रीकांत बोल्ला के पिता का नाम बोल्ला दामोदर राव और माता का नाम बोल्ला वीरा वेंकटेश्वरम्मा है और उनका एक भाई भी है। उनका परिवार मुख्यतः खेती पर निर्भर था |

श्रीकांत बोल्ला की wife कौन है ?

श्रीकांत बोल्ला की पत्नी का नाम स्वाति है। उन्होंने 28 अप्रैल 2022 को शादी की।

श्रीकांत बोल्ला पर बनी मूवी  ?

श्रीकांत बोल्ला के मूवी के बारे में बात करें तो इनके ऊपर एक मूवी बन रही है जो कि उनके बायो पिक के ऊपर है और उस मूवी के अंदर श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभा रहे हैं राजकुमार राव और हाल में ही उस  मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो टी-सीरीज पर रिलीज हुआ है और ऐसा बताया जा रहा है कि वह मूवी 10 may 2024 को रिलीज की जाएगी भारत के सिनेमाघर में तो आप लोग इस मूवी को देख सकते है |

श्रीकांत बोल्ला की achievement क्या है ?

तो दोस्तों श्रीकांत बोल्ला ने विशिष्ट युवा सेवा पुरस्कार जीता है 

वन यंग वर्ल्ड द्वारा वर्ष का उद्यमी – 2019

न्यू जर्सी की तेलुगु फाइन आर्ट्स सोसायटी द्वारा युवा उत्कृष्टता पुरस्कार।

TV9 द्वारा नव नक्षत्र सम्मानम पुरस्कार – 2019

यह इनकी कुछ अचीवमेंट रही है |

तो आशा करते है दोस्तों आज के इस आर्टिकल से आपको श्रीकांत बोल्ला के बारे मैं पूरी जानकारी मिल ही गयी है अगर आज का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है जिससे की उन्हें भी पता चल सके की अगर कुछ करने की चाह हो तो किसी भी हालात मैं कर सकते है |

2 thoughts on “कौन है श्रीकांत बोल्ला और कैसे बना डाली नेत्रहीन होने के बाद भी 80 करोड़ की कम्पनी जाने पूरी जानकारी ”

Leave a Comment