Garmiyon ke dino me kaha ghume : गर्मियों के दिनों में कहा घूमे ?

Garmiyon ke dino me kaha ghume

प्रतिवर्ष गर्मियों के दिनों में अनेक व्यक्ति घूमने के लिए जाते हैं, और इस वर्ष भी अनेक व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर घूमने के लिए जा रहे हैं, ठीक उसी प्रकार अगर आप भी गर्मियों के इन दिनों में घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको जरूर उन जगहों के बारे में जानना चाहिए जहां पर गर्मियों में अनेक व्यक्ति घूमने के लिए जाते हैं। वर्तमान समय में हमारे भारत देश में अनेक ऐसे स्थान है जहां पर कम पैसों में घुमा जा सकता है, इसके अलावा अनेक ऐसे स्थान है जहां पर अच्छी ठंडक रहती है।

Garmiyon ke dino me kaha ghume

आज आप इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद में अपने हिसाब से घूमने के लिए जगह का चयन करके इन गर्मियों के दिनों में घूमने की प्लानिंग आसानी से बना सकेंगे। घूमने के लिए प्लानिंग करने वाले व्यक्तियों के मन में प्रकार के सवाल रहते हैं जिनमें सबसे मुख्य सवाल यही होता है कि आखिर में गर्मियों के इन दिनों में कहां घूम सकते हैं तो चलिए इस सवाल का जवाब तथा अन्य संबंधित जानकारियां बिल्कुल ही आसान शब्दों में जान लेते हैं।

गर्मियों में कहां घूम सकते हैं?

गर्मियों के दिनों में शिमला, मनाली, नैनीताल, सिक्किम कश्मीर, देहरादून, मंसूरी, ऊटी, इन आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इनके अलावा अभी और भी अनेक स्थान बाकी है। अलग-अलग व्यक्ति अपनी प्लानिंग के हिसाब से अलग अलग स्थान पर घूमने के लिए जाते है कुछ व्यक्ति ठंडी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ व्यक्ति सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह पर घूमने के लिए जाते हैं इसके अलावा कुछ व्यक्ति सस्ती जगह पर भी घूमने के लिए जाते है।

सबसे पहले आपको यह चयन करना होगा कि आखिर में आप ठंडी जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं या सस्ती जगह पर या सबसे अधिक घूमी जाने वाली जगह पर। ठंडी जगह में आप लद्दाख, कश्मीर, सिक्किम, गुलमर्ग जैसी आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर गर्मी में आपको सर्दी जैसा एहसास होगा। इसके अलावा सस्ती जगह में आप उदयपुर, पांडिचेरी, ऊटी, मंसूरी आदि जगह पर जा सकते है वही सबसे अधिक घूमी जाने वाली जगह में गोवा, कश्मीर, आगरा, लद्दाख जैसी आदि जगहों पर घूम सकते हैं।

ALSO READ : Electric Cars के साथ नही करे यह लापरवाही वरना खर्च हो जाएंगे लाखों रुपये

कश्मीर में घूमने के लिए जगह

जब भी हमारे भारत देश के सबसे खूबसूरत राज्य की बात की जाती है तो उसमें कश्मीर का ही नाम आता है। प्राकृतिक सौंदर्य के कारण कश्मीर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां पर देश तथा विदेश से व्यक्ति घूमने के लिए आते हैं। कश्मीर में अनेक ऐसे प्रसिद्ध स्थान है जहां पर कश्मीर घूमने के लिए जाने वाले लगभग सभी व्यक्ति जाते हैं। कश्मीर में घूमने के लिए जगह में श्रीनगर, लेह और लद्दाख, पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग, आदि स्थान हैं।

शिमला में घूमने के लिए बेस्ट जगह

अनेक व्यक्ति शिमला घूमने का प्लान बनाते हैं शिमला में अनेक ऐसे स्थान है जहां पर शिमला घूमने जाने वाले लगभग सभी व्यक्ति जरूर जाते हैं। शिमला में जगह में द रिज, कुफरी, नारकंडा, द स्केंडल पॉइंट, कुफरी, हिमालय बर्ड पार्क, हरि घाटी, कुठार किला, नालदेहरा, मशोबरा, चैदविक फॉल्स आदि स्थान हैं।

मनाली में घूमने के लिए जगह

इन दिनों गर्मी बहुत ही ज्यादा है और इस गर्मी से राहत पाने के लिए आप खूबसूरत स्थान मनाली घूमने के लिए जा सकते हैं। मनाली में अनेक ऐसे स्थान है जो की काफी प्रसिद्ध है, और अनेक व्यक्तियों का सपना उन जगहों पर घूमना है। भारतीय तथा विदेशो से आने वाले अनेक व्यक्ति उन जगहों पर घूमते हैं। मनाली में आप रोहतांग दर्रा जगह पर घूमने के लिए जा सकते है यहां पर बहुत ही अद्भुत नजारे आपको देखने को मिलेंगे।

मनाली शहर में सोलंग, मनाली वन्य जीव अभ्यारण, जोगिनी फॉल्स और राहला फॉल्स , रोहतांग पास, कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, मनाली सेंक्चुरी, नग्गर, क्लब हाउस, आदि देखने लायक स्थान है। इनके अलावा भी अभी और भी अनेक स्थान मनाली में बाकी है बताएं जाने वाले इन स्थानों पर मनाली घूमने वाले अनेक पर्यटक जरूर जाते है।

लद्दाख में घूमने के लिए जगह

लद्दाख में भी अनेक ऐसी जगह है जहां पर अनेक व्यक्ति घूमने के लिए जाते है। लद्दाख प्राकृतिक सौंदर्य के कारण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है अनेक बर्फीले पहाड़ तथा आकर्षक वाला मनमोहक दृश्य लद्दाख में देखने को मिलते है और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से व्यक्ति लद्दाख जाते है। इन गर्मियों के दिनों में आप लद्दाख जाने की प्लानिंग भी बना सकते हैं। लद्दाख में लेह, पांगोग झील, कारगिल, रॉयल लेह पैलेस, नूबरा घाटी, चुंबकीय पहाड़ी, जांस्कर घाटी, त्सो मोरीरी झील, इन स्थानों के अलावा लद्दाख में और भी अनेक स्थान है जो कि घूमने के लिए प्रसिद्ध और अच्छे स्थान है।

निष्कर्ष

अब आप फैसला ले सकते हैं कि आखिर में आपको गर्मियों के इन दिनों में कहां घूमने के लिए जाना चाहिए। जिस भी स्थान पर घूमने को लेकर आप फ़ैसला ले उसे लेकर अच्छे से प्लानिंग जरूर करें और उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानें। वही अपने मित्रों के साथ भी इस लेख को शेयर करें ताकि सभी व्यक्तियों तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top