नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल मैं आज के इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताने वाले है GOOGLE ADSENSE के बारे मैं आखिर गूगल adsense क्या है और कैसे आप इससे घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है आज के इस आर्टिकल मैं पूरी जानकारी देने वाले है तो आज के इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पड़े ताकि आपको सभी जानकारी मिल जाये और आप लोग भी गूगल adsens के जरिये पैसे कम सके तो चलिए शुरू करते है और समझते है आज के इस आर्टिकल मैं adsense से पैसे कमाने के प्रोसेस को |
GOOGLE ADSENSE क्या है ?
तो दोस्तोंआप सभी का एक question जरुर होगा कि गूगल ऐडसेंस क्या है ! तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक प्लेटफार्म है इसके जरिये से आप और हम अर्निंग कर सकते हैं गूगल एडसें से आजकल हर कोई पैसा कमाना चाहता है गूगल एडसेन्स एक एड्स नेटवर्क है।
GOOGLE ADSENSE कैसे काम करता है ?
अब हम जान लेते है की गूगल ऐडसेंस काम कैसे करता है कैसे लोग गूगल एडसेंस से महीने के लाखों कमा रहे हैं गूगल ऐडसेंस के नियम के अनुसार हम और आप जो भी एअर्निंग करते हैं उसका 60 से 70% रेवेन्यू हमें देता है और बाकी अपने पास रखता है ! ये गूगल का नियम है और इसका पालन हमें करना पढता है !
गूगल एडसेंस से जो कमाई का प्रोसेस है वह कुछ इस तरह है की हम जो भी यूट्यूब पर ब्लॉगिंग पर एड देखते हैं देखें होंगे आपने उपर की साइड कुछ एड्स चलते है या निचे की तरफ एड्स पोस्टर होते है उसी की अर्निंग को गूगल ऐडसेंस कहते हैं ! अगर कोई भी कंपनी अपनी ऐड यूट्यूब पर या ब्लॉगिंग पर चलाना चाहती है ! तो गूगल ऐडसेंस उससे कुछ चार्ज लेगा तभी आपकी एड यूट्यूब पर और ब्लागिंग पर शो होगी !
और यह सारा प्रोसेस जो भी होता है कंपनी की ओनर और गूगल ऐडसेंस के अथॉरिटी के अनुसार ही अप्रूवल होता है ! जैसे हम भी अपने ब्लॉग और यूट्यूब पर ऐड लगाते हैं उसी के click or impression से हमें गूगल ऐडसेंस से अर्निंग होती है ! ब्लॉग पर और यूट्यूब पर जो हम ads देखते हैं उन एड्स को अपने चैनल पर चलाने के लिए सबसे पहले गूगल ऐडसेंस या अप्रूवल लेना पड़ता है !
इसके लिए हमें कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है ! गूगल ऐडसेंस के लिए हमारे पास एक ब्लॉग और यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है ! गूगल एडसेन्स को हम advertising प्लेटफार्म भी बोलते है जिससे youtube और blog पे जो एड्स रन होती है जिससे की हमरी एअर्निंग होती है।
GOOGLE ADSENSE अकाउंट कैसे बनाए ?
गूगल एडसेन्स से एअर्निंग के लिए सबसे पहले आपके पास गूगल एडसेन्स का अकॉउंट होना ज़रूरी है ! गूगल एडसेन्स का अकाउंट बनाने के लिए आपको 2 चीजों की ज़रूरत होती है
1 – Gmail
2 – Blog और YouTube Channel
Blogging पे एअर्निंग के लिए आपके पास एक अच्छा Domain और Hosting होना ज़रूरी है ! बेस्ट होस्टिंग आप Hostinger.Com से ले सकते है !
GOOGLE ADSENSE का अप्रोवेल कैसे मिलता है ?
अब बात ये आती है की गूगल एडसेन्स पे अकाउंट तो बना लिया अब इसका अप्रूवल केस ले ! गूगल एडसेन्स अप्रूवल के लिए आपके पास Blog OR Youtube चैनल होना चाइये !
Blog पे आपके पास कम से कम 20 articles गूगल पे इंडेक्स होने चाइये ! और कोई भी पोस्ट कॉपी पेस्ट नहीं होनि चाइये ना ही chatgpt से कोई आर्टिकल्स लिखा न हो नहीं तो आपको अप्रूवल लेने में मुश्किल होगी। अप्रूवल मिलने के बाद आपके ब्लॉग पे जो एड्स रन होगी उसी से आपके एअर्निंग होनी स्टार्ट हो जाएगी।
You Tube पे अप्रूवल के लिए आपके पास 3000 hours का टाइम वाच और 500 सब्सक्राइबर होने चाइये ! उसके बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा फिर आपके चैनल पर एड्स रन होगी और गूगल एडसेन्स से एअर्निंग भी स्टार्ट हो जाएगी।
गूगल एडसेंस पिन क्या होता है ?
गूगल एडसेन्स अप्रूवल होने के बाद आपके ब्लॉग पे जब 10 डॉलर की एअर्निंग होगी ! उसके बाद आपके post ऑफिस में जो आपने address दिया होगा। उसी address पे 6 पिन का कोड आपको पास आएगा ! उस pin को आपने गूगल एडसेन्स अकाउंट में add करना होता है !और आपका अकाउंट फिर वेरीफाई होगा। pin वेरीफाई होने के बाद ही अपने पैसे withdraw कर सकते है।
GOOGLE ADSENSE से अर्निंग किस प्रकार होती है ?
गूगल एडसेन्स के तहत आपके blog और youtube पे जो एड्स रन होगी उसी से आपकी एअर्निंग start होगी। ये जो एअर्निंग है dollar में होती है ! जब आपके पास 100 डॉलर हो जाएगा तो ऑटोमॅटिकल ये इंडियन रूपये में आपके बैक अकाउंट में आ जायेगें। एअर्निंग कितनी होगी ये आपके ऊपर depend है आपने कितना contents अपनी website पे डाला है !
ब्लॉग्गिंग पे आपको एअर्निंग clicks और impression के तहत मिलती है ! 0.01 डॉलर से ले कर 0.05 डॉलर एक click पे earning होती है ! एअर्निंग तो इससे बहुत जयदा होती है हमने आपको minimum amount से बतया है ! कुछ niche तोह ऐसे भी है जिनपे एक click 100 डॉलर तक मिलते है ! high cpc एअर्निंग वाले niche जैसे finance ! जितने clicks आपके blog पे होगें उतनी जयदा एअर्निंग होगी ! cpc ( cost per click )
GOOGLE ADSENSE से पैसा बैंक अकाउंट मैं कब आता है ?
अब लास्ट में आपका सवाल ये होगा की आपकी जो एअर्निंग है बैंक a/c में कब transfer होगी ! जैसे हमने आपको बतया है की 100 डॉलर होने बाद आपकी पेमेंट आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी ! ये पेमेंट month की 21 तारिक को रिलीज़ कर दी जाती है ! और 5 से 6 दिन के अंदर आपके account में आ जाती है।
तो आशा करे है की आज के इस आर्टिकल से आपको गूगल एडसेंस के बारे मैं पूरी जानकारी मिल ही गयी होगी और कैसे आप घर बैठे पैसे कम सकते है गूगल एडसेंस के जरिये इसकी भी जानकारी आज के इस अरिक्ले मैं हमने दे दी है अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि जो भी गूगल एडसेंस के जरिये पैसे कमाना चाहता हो तो आराम से कम सके |
Very informatice and good idea👏