Post Office की सुपरहिट स्कीम, 115 महीनों में पैसा डबल

Post Office द्वारा समय- समय पर विभिन्न स्कीमें चलाई जाती हैं, जिनमें निवेश करना प्रायः सुरक्षित माना जाता है । ये स्कीमें लोगों के बीच में लोकप्रिय होती हैं और इनमें लोग निवेश करना भी पसंद करते हैं. आज हम इसी प्रकार की एक स्कीम के बारे में आपको बताने वाले हैं । इस स्कीम का नाम किसान विकास पात्र ( KVP ) है, यह स्कीम आपका पैसा डबल कर देती है । इस स्कीम के अंतर्गत 7.5% ब्याज प्रति वर्ष दिया जाएगा । यह एक एकमुश्त योजना है, जिसमें तिमाही व्याज डिवाइज्ड होता है । इस योजना में एक निश्चित अवधि के बाद आपका पैसा डबल हो जाता है ।

Post Office

Post Office में 115 महीनों में पैसा डबल 

इसमें न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये है, हालांकि आप और भी जितना पैसा चाहें निवेश कर सकते हैं । आपको 7.5% की दर से सालाना पैसा बढ़ता राहता है । यह दर पहले 7.2% थी जो अब बढ़कर 7.5% हो चुकी है । किसान पात्र योजना के अंतर्गत पैसा डबल होने में पहले 120 महिनें लगते थे, लेकिन अब 115 महीनों मे ही पैसा डबल हो जाता है । लगभग सभी व्यक्तियों की इस प्रकार की योजनाओं मे रुचि होती है, इसलिए यह स्कीम लोगों मे बहुत लोकप्रिय हो रही है । सरकार भी इसमें निवेश करने के लिए लोगों को उत्साहित कर रही है ।

पोस्ट ऑफिस में भी बैंक की तरह ही अकाउंट खोले जाते हैं, तथा इसमें यह भी छूट मिली है कि आप कितने भी अकाउंट खोल सकते हैं । यह सुभिधा बैंक में नहीं मिलती है । योजना के आतंरगत जीतने कहते खोले जाएंगे उनमें निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपये है, तथा बाद में 100 रुपये का मल्टीपल निवेश किया जा सकता है । अकाउंट एक व्यक्ति भी खोल सकता है और 3 अलग- अलग व्यक्ति मिलकर भी खाता खोल सकते हैं । साथ ही 10 वर्ष से अधिक आयु के बालक का भी अकाउंट खोल सकता है । जो लोग 18 वर्ष से कम आयु के हैं तथा जिनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, उनका KVP अकाउंट उनके अभिभावक के द्वारा खोल जा सकता है ।

किसान विकास पात्र योजना

KVP अकाउंट भारतीय डाकघर में खुलवाया जा सकता है, आप अपना खाता पोस्ट ऑफिस के अलावा कुछ सूचीबद्ध बैंको में भी खुलवा सकते हैं । इसके लिया आवश्यक डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड तथा पान कार्ड हैं । यह अकाउंट आप संयुक्त रूप से 3 लोग मिलकर या सिंगल अकाउंट भी खोल सकते हैं ।

योजना का नाम किसान विकास पात्र योजना
लाभ पैसा डबल हो जाता है
पैसा डबल होने के अवधि 115 महीने 
संचालन संस्था का नामभारतीय डाकघर 
वार्षिक व्याज की दर7.5%
न्यूनतम निवेश की राशि1000 रुपये 
मल्टीपल निवेश की राशि100 रुपये 

ALSO READ : हीरे से जुड़ी कम्पनी ला रही है 4000 करोड़ का आईपीओ

किसान विकास पात्र योजना के लाभ एवं सुरक्षा की सीमाएं

जैसा आपको पता होगा कि आपका पैसा डबल हो जाएगा, जिसमें 115 महीनों समय लगता है । इसमें पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और गारंटी के साथ पूरा रिटर्न मिलता है । यह गारंटी सरकार स्वयं दे रही है, एसलिए यह योजना पूर्ण रूप से सुरक्षित मणि गई है । पैसा डबल होने तक निवेशित राशि 2 साल 6 महीने तक पैसा लॉक रहता है । और इसका maturity period 10 साल है । यदि आप 1000 रुपये निवेश करते हैं तो यह 115 महीनों के बाद 2000 रुपये हो जाता है । इसमें अवयस्क व्यक्ति भी अपना खाता अपने अभिभावक के साथ खोल सकते हैं । आप अपना खाता कुछ चुने हुए बैंको में भी खुलवा सकते हैं तथा यह पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है । 

किसान विकास पात्र योजना के नियम

किसान पत्र खाते को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को देने के विषय में आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है, जो नीचे दिया गए हैं-

  1. व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद कानूनी रूप से उत्तराधिकारी व्यक्ति को पूरी राशि प्रदान की जाएगी । 
  2. यदि न्यायालय के द्वारा ऐसा आदेश दिया जाता है तभी डाकघर खाते को दूसरे व्यक्ति को हस्तांतरित करेगा ।
  3. यदि आपने संयुक्त खाता खुलवाया था और उसमें से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो , पूरी राशि सभी खाताधारकों को दे दी जाएगी । 
  4. यदि आप खाते को विशेष प्राधिकारियों के पास गिरवी रखते हैं, तो आपके कहते का स्थानांतरण संभव हो सकता है ।

किसान विकास पात्र योजना खाता बंद कैसे करें

  1. सर्वप्रथम DOP इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करना होगा ।
  2. अब ‘सामान्य सेवाएं’ में जाकर ‘सेवा अनुरोध’ तथा ‘नए अनुरोध’ पर क्लिक करें । 
  3. अब KVP पर क्लिक करें । 
  4. इसके बाद बंद किए जाने वाले अकाउंट का चयन करें और PO सैविंग अकाउंट से लिंक करें ।
  5. अनलाइन जमा करें ।  
  6. अब लेनदेन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें ।
Scroll to Top