NEW KTM 200 Duke : 50 हजार में पाए दमदार बाइक, मिलेगी 150 की टॉप स्पीड

KTM 200 Duke : क्या आप लोग भी इस समय एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आपके लिए अंत तक पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक धमाकेदार स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने वाले हैं । इस स्पोर्ट्स बाइक का नाम KTM 200 Duke है । 

KTM 200 DUKE

KTM 200 Duke बाइक में आपको धांसू फीचर्स के साथ एक दमदार इंजन भी देखने को मिलता है । और सबसे बड़ी बात यह है की शानदार स्पोर्ट्स बाइक को आप  ₹50000 की डाउन पेमेंट करके भी घर लेकर जा सकते हैं । अगर आप लोग इस बाइक के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं तो लेख  को अंत तक जरूर पढ़ें । 

KTM 200 Duke Features

अगर हम KTM 200 Duke के फीचर्स की बात करें तो इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको वह सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं जो एक स्पोर्ट्स बाइक में होने चाहिए ।

इस बाइक में Digital Instrument Console, Digital Odometer, Digital Speedometer, Fuel Gauge, Digital Fuel Gauge, Hazard Warning Indicator, Average Speed, Digital Tachometer, Stand Alarm, Gear Indicator, Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator, Low Battery IndicatorLow Battery Indicator, Daytime Running Lights, Automatic Headlight On, Shift Light, LED Headlight, LED Brake/Tail Light, LED Turn Signal जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं । 

KTM 200 Duke Engine And Mileage

KTM 200 Duke में आपको सिर्फ अच्छे फीचर्स ही नहीं बल्कि एक दमदार इंजन भी देखने को मिलता है । KTM Duke 200 स्पोर्ट्स बाइक में आपको 200 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड DOHC, FI इंजन देखने को मिलता है । 

KTM 200 DUKE

आपको बताते चलें कि यह इंजन 10,000 rpm per 25 PS की मैक्स पावर और 8000 rpm per 19.2 Nm का मैक्स टार्क  भी जनरेट करता है । और इस बाइक में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलती है । अगर हम इस स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज और टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको 33 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से माइलेज देखने को मिलती है वहीं अगर हम इस बाइक की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको 142 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है । 

ALSO READ : Honda CB 300R नए लुक और नए फीचर्स के साथ मार्किट में हुई लांच

KTM 200 Duke Price And EMI Plan

अगर आप लोगों को भी यह स्पोर्ट्स बाइक पसंद आई है और आप इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बताते चले कि भारतीय बाजार में इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2,28,795 रुपये है । लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस स्पोर्ट्स बाइक को सिर्फ ₹50000 की डाउन पेमेंट करके भी घर लेकर जा सकते हैं ।

₹50,000 के डाउन पेमेंट पर इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 2,05,795 रुपये  का लोन लेना होगा और फिर 36 महीने तक 9.7% ब्याज दर के हिसाब से 6,611 रुपये  की EMI भरनी होगी । और आपको बताते चलें कि KTM Duke 200 Model को भारतीय बाजार में चार अलग-अलग रंगों के साथ लांच किया गया है । जो कि इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज ,डार्क सिल्वर मैटेलिक ,इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज ,डार्क गलवानो । 

FAQ About KTM 200 Duke

KTM 200 Duke की टॉप स्पीड क्या है ?

KTM 200 Duke की टॉप स्पीड 142 किलोमीटर प्रति घंटा है । इस बाइक में 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है ।

KTM 200 Duke की कीमत क्या है ?

KTM 200 Duke की ऑन रोड कीमत 2,28,795 रुपए है । भारत के भिन्न-भिन्न शहर में कीमत अलग-अलग होती है ।

KTM 200 Duke की माइलेज क्या है ?

KTM 200 Duke की माइलेज 33 किलोमीटर प्रति घंटा है ।