Meghalaya Police Recruitment 2024 : 2968 पदों पर बम्पर भर्ती

मेघालय पुलिस द्वारा Meghalaya Police Recruitment 2024 की भर्ती निकाल दी गई है । इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल व ड्राइवर के 2968 पद निर्धारित किये है । अगर आप भी Meghalaya Police Vacancy 2024 में आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती में आवेदन करने से पूर्व इस आर्टिकल से महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करे ।

Meghalaya Police Recruitment 2024

मेघालय पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल व ड्राइवर के वैकेंसी निकाल दी है । इस वैकेंसी में सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल व ड्राइवर के 2968 पदों पर भर्ती निकाली गई है । इस भर्ती के लिए पात्र आवेदक आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती की समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । ( Meghalaya Police Vacancy 2024 Apply Online )

Meghalaya Police Recruitment 2023 Overview :

भर्ती बोर्ड का नाममेघालय पुलिस
भर्ती का नाममेघालय पुलिस भर्ती 2024
पद का नामसब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल व ड्राइवर
पदों की संख्या2968
आवेदन शुरू होने की तिथिअप्रैल 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मई 2024
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Meghalaya Police Recruitment 2023 Number Of Post :

Meghalaya Police Vacancy 2023 में 2968 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल व ड्राइवर के लिए 2968 पद निर्धारित किये है । इन 2968 पदों के लिए Meghalaya Police Vacancy 2023 को पूरा किया जाएगा ।

पद का नामपदों की संख्या
यूबी सब इंस्पेक्टर76
शाखा कांस्टेबल720
फायरमैन ( पुरुष )195
ड्राइवर फायरमैन ( पुरुष )53
फायरमैन मैकेनिक / मैकेनिक26
एमपीआरओ ऑपरेटर205
सिग्नल / बीएन ऑपरेटर56
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल / बटालियन कांस्टेबल / एमपीआरओ जीडी / कांस्टेबल अप्रेंटिस1494
ड्राइवर कांस्टेबल143

Meghalaya Police Recruitment 2024 Last Date :

Meghalaya Police Vacancy 2024 में आवेदन प्रकिया ऑनलाइन माध्यम से होगी । मेघालय पुलिस भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है । Meghalaya Police Recruitment 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है ।

Meghalaya Police Recruitment 2024 Important Date :

आवेदन शुरू होने की तिथिअप्रैल 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मई 2024

Meghalaya Police Recruitment 2024 Eligibility :

शैक्षणिक योग्यता10वी पास / 12वी पास / स्नातक
आयु सीमा18-40 वर्ष

Meghalaya Police Recruitment 2024 Educational Qualification :

Meghalaya Police Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार भिन्न-भिन्न योग्यता निर्धारित की गई है ।

पद का नामयोग्यता
यूबी सब इंस्पेक्टरकिसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
शाखा कांस्टेबल12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
फायरमैन ( पुरुष )
ड्राइवर फायरमैन ( पुरुष )
फायरमैन मैकेनिक / मैकेनिक
एमपीआरओ ऑपरेटर
सिग्नल / बीएन ऑपरेटर
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल / बटालियन कांस्टेबल / एमपीआरओ जीडी / कांस्टेबल अप्रेंटिस
ड्राइवर कांस्टेबलकक्षा 9वीं उत्तीर्ण होना चाहिए

Meghalaya Police Recruitment 2024 Age Limit :

Meghalaya Police New Recruitment 2024 में आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए । मेघालय पुलिस नई भर्ती 2024 में 18 से कम उम्र तथा 40 से अधिक उम्र के आवेदक आवेदन नहीं कर सकते हैं ।
Note : मेघालय पुलिस भर्ती 2024 में आरक्षित वर्गों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी । पद के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है ।

Meghalaya Police Recruitment 2024 Salary :

Meghalaya Police New Vacancy 2024 में चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,000 – ₹45,000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा ।

Document Required For Meghalaya Police Officer 2024 :

  • आवेदक आधार कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक की 10+2वी की मार्कशीट
  • आवेदक की डिग्री ( पद के अनुसार आवश्यक )
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की ईमेल आईडी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Meghalaya Police Recruitment 2024 Application Fees :

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल₹150
ओबीसी₹150
एससी / एसटी / अन्य₹150

How To Apply For Meghalaya Police Recruitment 2024 :

Meghalaya Police Vacancy 2024 में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा । इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको मेघालय पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ( https://megpolice.gov.in/ ) पर जाना होगा । अब आपको Apply Form के बटन पर क्लिक करके फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा । अब आपको अपने दस्तावेज अपलोड करके और फीस का भुगतान करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आप Meghalaya Police Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते है ।

Meghalaya Police Recruitment 2024 Apply LinkClick Here

Meghalaya Police Recruitment 2024 Selection Process :

मेघालय पुलिस भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया के निम्नलिखित चरण निर्धारित किये गए है ।

  • लिखित परीक्षा
  • शारिरिक दक्षता परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

2 thoughts on “Meghalaya Police Recruitment 2024 : 2968 पदों पर बम्पर भर्ती”

Leave a Comment