History of Father’s day फादर्स का इतिहास

मानव जीवन में पिता का स्थान सर्वोपरि होता है। हम सब अपने अपने पिता के बनाए आदर्श और संस्कारो को देखते हुए ही बड़े होते हैं। आज हम आपको History of Father’s day फादर्स का इतिहास के बारे में बताते हैं कि आखिर फादर्स डे की शुरूआत कब और कहॉं से हुयी। प्रतिवर्ष दिनांक 16 जून को Father’s Day मनाया जाता है लेकिन आज भी इससे जुड़ी हुई अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से हम सब अनभिज्ञ है। फादर्स डे का क्या महत्व है। पिता के प्यार और समर्पण को समझने के लिए पूरी उम्र भी कम पड़ जाती है क्योंकि पिता कभी भी अपने आप को अपने संतान के सामने कमजोर लाचार या मजबूर प्रदर्शित नही करता है। फादर्स डे अपने पिता के प्रति प्रेम और सम्मान को व्यक्त करना है। इसके अतिरिक्त फादर्स डे हम सब कैसे मना सकते हैं। भारतवर्ष के साथ-साथ लगभग पूरे विश्व में फादर्स डे हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। कुछ देशों में फादर्स डे के दिन राष्ट्रीय अवकाश भी रहता है।

Father's Day

जब भी फादर्स डे आता है उससे कुछ दिन पहले ही फादर्स डे को लेकर चर्चाए शुरू हो जाती है। फादर्स डे के दिन पिता के प्रति समर्पण सम्मान और प्रेम की भावनाओं को व्यक्त किया जाता है। फादर्स डे को हिंदी में पितृ दिवस के नाम से जाना जाता है दुनिया भर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी फादर्स डे मनाया जाएगा। भारत समेत अधिकतम देश में दिनांक 16 जून को यानी की जून माह के तीसरे रविवार को ही फादर्स डे मनाया जाएगा वहीं दूसरी ओर अन्य देशों में भिन्न-भिन्न तिथियों में फादर्स डे मनाया जाता है।

फादर्स डे की कहानियॉं

फादर्स डे को लेकर इन दिनों अनेक कहानियां प्रचलित है लेकिन मुख्य दो कहानिया जिनकी वजह से फादर्स डे मनाया जाता है वह कुछ इस प्रकार है।

पहली कहानी: दिनांक 19 जून 1910 को Ms. Sonora Smart Dodd के पिता को सम्मानित करने के लिए पहली बार अमेरिका में फादर्स डे मनाया गया था। Sonora के पिताजी का नाम William’s Smart था। छठे बच्चे को जन्म देते समय उनकी पत्नी का देहांत हो गया था। पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद पिता ने बच्चों के लिए माता तथा पिता दोनों की भूमिका निभाई बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया। जब विलियम्स स्मार्ट का स्वर्गवास दिनांक 5 जून को हो गया लेकिन उनकी बेटी Sonora की इच्छा थी कि दिनांक 5 जून को फादर्स डे मनाया जाए लेकिन कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिनके चलते बाद में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने लगा।

दूसरी कहानी: दूसरी कहानी की बात करें तो दूसरी कहानी अमेरिका के वर्जीनिया राज्य की है जिसमें पहली बार दिनांक 5 जुलाई 1908 को फादर्स डे मनाया गया यह फादर्स डे 361 पुरुषों की याद में मनाया गया था। यह 361 पुरुष ऐसे पुरुष थे जिनकी मृत्यु कोयला खदान विस्फोट में 1907 में हुई थी। इसके बाद में 1972 में फादर्स डे पर राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया, जो कि अमेरिका में अभी भी लागू है।

बच्चों के जीवन में फादर्स डे का महत्व

बच्चों के जीवन में पिता की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जैसे माता का योगदान बच्चों को अच्छे संस्कार देना है। अच्छे बुरे की पहचान कराना है। ठीक वैसे ही पिता की भूमिका भी अत्यन्त महत्पूर्ण है। क्योंकि पिता अपनी संतान को सुख-सुविधा देने के लिये उनके सपने पूरे करने के लिये दिन-रात एक कर देता है। पिता अपने बच्चों को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है। पिता अपने बच्चों की मूॅह से निकली प्रत्येक इच्छा को पूर्ण करना चाहता है। है। पिता को सम्मान देने के लिये आभार प्रकट करने के लिये बच्चों के द्वारा फादर्स डे मनाया जाता है। पिता के प्यार और समर्पण को समझने के लिए पूरी उम्र भी कम पड़ जाती है क्योंकि पिता कभी भी अपने आप को अपने संतान के सामने कमजोर लाचार या मजबूर प्रदर्शित नही करता है। वास्तव मे किसी भी व्यक्ति के जीवन में पिता का होना उस छत की तरह महत्व रखता है जो उसे जीवन में आने वाले सभी मुसीबतों और परेशानियों से मुक्ति दिलाती है। पिता अपने बच्चों के सभी कष्टों को दूर करने वाला इंसान होता है। इस पर एक कहावत भी कही जाती है कि तुम्हें पिता के महत्व के बारे में जब पता चलेगा जब तुम स्वयं पिता बनोगे।

फादर्स डे कैसे मनाया जाता है

फादर्स डे के दिन पिता के प्रति प्रेम और आभार प्रकट किया जाता है इस दिन बच्चे अपने पूरे घर को सजाते हैं उनके लिए कुछ अच्छे व्यंजन जो कि उनकी पसंद के होते है वह बनाते हैं उनके द्वारा जीवन में किए जाने वाले संघर्ष को लेकर उनका आदर सत्कार करते हैं। फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पिता से उनके संघर्ष की बातें भी करते हैं। बहुत से बच्चे तो अपने पिता को फादर्स डे के दिन उनकी मनपसंदीदा जगह पर घूमने के लिए भी लेकर जाते है। चौबीस घण्टों में से मात्र एक घण्टा अपने माता-पिता को जरूर दें। उनके पास बैंठे, उनके हाल-चाल, तबियत पूछें। इससे बड़ी खुशी, गिफ्ट माता-पिता के लिये और कुछ नहीं हैं आज से आप लोग एक संकल्प लिजिए चाहें कुछ भी हो जाये आप अपने माता-पिता को दिन में कम से एक घण्टा अवश्य देंगे।

अपने पिता को अच्छी किताबे देकर उन्हें उनके पसंद के कपड़े या अन्य कोई भी उपहार दे सकते हैं। अपने माता-पिता के लिये एक अच्छा सा टूर प्रोग्राम बना कर चाहें वो तीर्थ स्थल अथवा विदेश का हो या घूमने का हो, फादर्स डे पर टूर पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल वैसे भी बहुत अच्छे Travels के पास टूर पैकेज देते हैं। वो भी कम दरों पर। उनके पुराने दोस्तों को घर बुलाकर एक पार्टी Plan कर सरप्राइज सकते हैं। सही अर्थों में पिता को उनके द्वारा किए गए उनके त्याग, बलिदान, समर्पण और निश्चल प्रेम के लिए उन्हें ये एहसास कराना है कि हम भी उनको उतना ही सम्मान और इज्ज़त प्रदान करें कि उनको कभी खालीपन ना महसूस हो।

Quotes on Father’s day

  1. पिता भगवान का प्रतिरूप है जो हमेशा अपने परिवार से प्यार करता है और उसकी देखभाल करता है।
  2. पिता परिवार का मुख्य आधार होता है जिसके बिना कोई भी परिवार पूरा नहीं होता।
  3. एक पिता अपने बेटे का पहला हीरो और अपनी बेटी का पहला प्यार होता है।
  4. पिता एक विशाल मजबूत पेड़ की तरह होता है जिसका हर भाग अपने परिवार के लिए समर्पित है।
  5. एक पिता का अपने जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार होता है।
  6. पिता वह कुम्हार है जो अपनी डांट से बच्चों को मजबूत और एक अच्छा और सफल इंसान बनाने में मदद करता है।
  7. पिता दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर अपनी संतान के जीवन को रोशनी से भर देता है।

निष्कर्ष

History of Father’s day फादर्स का इतिहास के माध्यम से आज हमने अपनी पूर्ण कोशिश की है कि हम आपको फादर्स डे के इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे पायें। दोस्तों मैं बस आपसे फादर्स डे पर एक विनती करना चाहूॅगी कि आप चाहें अपने माता-पिता को गिफ्ट दें या ना दें, लेकिन उन्हें अपना कुछ समय जरूर दें। क्योंकि आजकल के समय में सबके पास सबकुछ है। नहंीं है तो केवल समय ही नहीं है। ऊॅंची-ऊॅंची Buildings, कोठी की सुन्दरता बाहर से देखने में तो बहुत अच्छी लगती है। लेकिन उनके अन्दर का नजारा बिल्कुल अलग है। बच्चे विदेश में रहते है। माता-पिता नौकरो के भरोसे अथवा वृद्ध आश्रम में। बस अपने चौबीस घण्टों में से मात्र एक घण्टा अपने माता-पिता को जरूर दें। उनके पास बैंठे, उनके हाल-चाल, तबियत पूछें। इससे बड़ी खुशी, गिफ्ट माता-पिता के लिये और कुछ नहीं हैं आज से आप लोग एक संकल्प लिजिए चाहें कुछ भी हो जाये आप अपने माता-पिता को दिन में कम से एक घण्टा अवश्य देंगे। हमें आशा है कि इस लेख को पढ़ कर आपको अच्छा लगेगा। अगर आपको फादर्स डे का यह लेख अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें।

1 thought on “History of Father’s day फादर्स का इतिहास”

  1. कृष्णा नन्द दुबे

    बहुत बढ़िया।
    उम्मीद से भी अच्छा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top