ELSS म्यूचूअल फंड क्या होता है ?

ELSS म्यूचूअल फंड क्या होता है ?

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल मैं तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको ELSS क्या होता है इसके क्या फुदए होते है ओर एलसस मैं कैसे आप लोग इन्वेस्ट कर सकते है पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल मैं देने वाले है तो आज के इस आर्टिकल मैं अंत तक बने रहे ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे रहने न पाए |

ELSS क्या होता है ?

तो दोस्तों समझ लेते है की आखिर elss होता क्या है तो दोस्तों एलसस का मतलब या समझे तो इसकी फूल फॉर्म – एक्विटी लिंक्ड सैविंग स्कीम होती है, और दोस्तो क्या आप लोगो को पता है elss के अंदर बोहोत से लोग इनवेस्ट करना चाहते है क्योंकि यह पर आपको tax बेनिफिट्स भी मिलते है यह एक टैक्स सैविंग स्कीम होती है जिस मैं की आपको 80 सेक्शन के तहत इंकम टैक्स मैं छूट मिलती है अगर दोस्तों आपने आज तक याने की काभी भी डायरेक्ट मार्केट मैं काभी भी इन्वेस्ट नहीं किया है तो या फिर उसे अवॉइडे करना चाहते है तो एलसस आपके लिए एक अच्छा ओर बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है |

आईए इसे ओर आसान भाषा मैं समझते है ओर थोड़ा ओर डीप मैं समझते है तो दोस्तों elss एक एक्विटी म्यूचूअल फंड होता है ओर दोस्तों इस मैं आपको 2 सबसे बेहतरीन फायदे भी मिलते है जी हाँ दोस्तों कैसे फायदे चलिए जानते है |

1 यहां आपको रिटर्न थोड़े अच्छे मिल जाते है क्योंकि यह एक तरीके के म्यूचुअल फंड है यहां पर आपका पैसा स्टॉक मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करा जाता है जो की एक फंड मैनेजर जो की आपके पूरे फंड को मैनेज करता है तो वहां पर आपको आपके रिटर्न्स थोड़े अच्छे मिल जाते है।

2 इस मैं आप सेक्शन 80 के तहत अंदर जैसा कि आपको बाकी के इनवेस्टमेंट के अंदर टैक्स रिपेड मिलती है उसी की तरह आपको elss में भी आपको टैक्स बचाने का मोका मिलता है।

इस मैं दोस्तों तीन साल का एक लॉक इन पीरीअड होता है ओर साथ मैं इस मैं मिलने वाला रिटर्न भी एक दम टैक्स फ्री होता है ओर इस मैं आपको ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल जाती है जो की दोस्तों सच मैं किसी भी म्यूचूअल फंड मैं नहीं होता है|

तो दोस्तो ऐसे मैं हम elss मैं इन्वेस्ट तो करना चाहते है पर उससे रिलेट हमारे दिमाग मैं बोहोत सारे सवाल होते है जैसे की कितने हमे रिटर्न मिल सकते है।

और अगर हमे जो रिटर्न्स मिल रहे है क्या उनपे भी कोई टैक्स लगेगा।

या फिर हम आखिर इस मैं इन्वेस्ट कैसे कर सकते है तो पूरी जानकारी देने वाले है चलिए समझते है की आखिर ईएलएसएस मैं कैसे इन्वेस्ट कर सकते है।

elss मैं कैसे कर सकते है इन्वेस्ट ?

तो दोस्तों अगर आप इस प्रोसेस को अनलाइन करना चहाते है तो आपको जरूरत होगी एक demate अकाउंट की अगर आपके पास demat अकाउंट नहीं है तो नीचे हमने कुछ demat अकाउंट दिए है उधर से आप खुलवा सकते है ओर फिर उस मैं से आप अपने demat अकाउंट के जरिए elss फंड मैं इन्वेस्ट कर सकते है |

ऑफलाइन कैसे करें |

उधर ही दोस्तों अगर आप ऑफलाइन इनवेस्टमेंट करना चहाते है तो उसके लिए आप किसी भी ELSS फंड के ऑफिस जाकर फॉर्म भरा जा सकता है इस मैं आपको किसी भी प्रकार की एनर्टी लोड नहीं देना होता है |

elss फंड मैं क्या क्या टैक्स बेनीफिट्स मिलते है ?

तो दोस्तों अभी जान लेते है की इस मैं आपको कौन कौन से टैक्स बेनीफिट्स मिलते है तो दोस्तों आपको बात दें की elss सिर्फ एक मात्र अकेली ऐसी म्यूचूअल फंड है जो की सेक्शन 80 के तहत टैक्स डिडक्शन के अन्डर मैं आती है इस सेक्शन के अनुसार दोस्तों elss मैं करे गए इनवेस्टमेंट एक फाइनैन्स साल मैं आपको 1.5 लाख तक का टैक्स डिडक्शन का फायदा भी मिलता है ओर उसी के साथ दोस्तों elss फंड मैं तीन साल का मैन्डटोरी लॉक इन होता है इसी कारण उनके उपेर खुद ब खुद लॉंग टर्म कपिटल्स गैन टैक्स लग जाता है जो की कम समय के कैपिटल गैन टैक्स की बराबरी मैं कम होता है, ओर काफी अट्रैक्टिव भी होता है जैसा की एक साल के फाइनैन्स साल मैं एक लाख रुपये तक के लंबे समय के कैपिटल गैन पर टैक्स नहीं लगता है ओर वही एक लाख रुपये ज्यादा होने पर टैक्स लग जाता है ओर दोस्तों रिटर्न देने मैं भी यह म्यूचूअल फंड किसी से कम नहीं है |

Risk कम होता है 

जी हां दोस्तो ईएलएसएस इनवेस्टमेंट मैं आपका रिस्क बोहोत कम होता है जैसा की लोग स्टॉक मार्केट मैं इन्वेस्ट कर देते है उसके लिए आपके पास नॉलेज भी होनी चाहिए कभी कभी हम ऐसे शेयर ले लेते है जिनसे की हमे एक भरी नुकसान भी देखने को मिल जाता है।

मगर ईएलएसएस मैं आपको ऐसा नहीं है आपका पैसा एक फंड मैनेजर के हाथ में होता है क्योंकि बहा फंड मैनेजर के नॉलेज के साथ साथ डाइवर्सीफाई करते है और अलग अलग स्टॉक को स्टडी करते है और अलग अलग स्टॉक मैं इन्वेस्ट करते है जिससे की आपका riks डाइवर्सी फाई हो जाता है और अगर आप बोहोत ज्यादा रिटर्न्स देखना चाहते है तो इस केस मैं आपको स्टॉक मार्केट मैं इन्वेस्ट करना होगा और बोहोत सी नॉलेज लेनी पड़ेगी बोहोत सारे स्टॉक को स्टडी करना होगा इससे अच्छा लोग ईएलएसएस मैं इन्वेस्ट करना काफी ज्यादा पसन्द करते है जिससे की उन्हे रिटर्न्स भी काफी अच्छे मिल जाते है और साथ ही मैं आपके आपके रिस्क के चांस काफी हद तक और बोहोत हद तक कम हो जाते है क्योंकि आपका पैसा एक ऐसे फंड मैनेजर के हाथ मैं होता है जिसने फाइनेंस की पढ़ाई कर रखी है और उसकी उस फील्ड में नॉलेज भी है।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको काफी जानकारी मिली होगी तो दोस्तों अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें ताकि बो लोग भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top