Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye : आधार कार्ड से बनेगा यूपीआई पिन, अब एटीएम की जरूरत नही

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye ( बिना एटीएम फोन-पे कैसे चलाये ) अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है लेकिन आपके पास एटीएम नही है और आप फोन-पे चलाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye

Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye :

आज के समय में डिजिटल भुगतान की क्रांति के बीच हर कोई डिजिटल भुगतान करना चाहता है लेकिन कई लोगो के पास एटीएम ( Debit Card ) नही होते है जिसके कारण वो UPI Setup नही कर पाते है । आज के समय में डिजिटल भुगतान करने के लिए कई सारे एप्प उपलब्ध है जिसमे से फोन-पे ( Phone Pe ) बहुत ज्यादा लोकप्रिय है । फोन पे में बिना एटीएम डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की जा सकती है । फोन पे एप्प में आप अपना बैंक खाता जोड़ कर डिजिटल सेवाओ का आनंद ले सकते है जिसके लिए आपको एटीएम की जरूरत नही होगी .

ALSO READ : इस तरह बनाये डुप्लीकेट पैन कार्ड और करें डाऊनलोड

Bina ATM Phone Pe Kaise Chalu Kare :

यदि आपके पास बैंक खाता है लेकिन आपके पास एटीएम नही है और आप फ़ोन पे शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
Step 1 : सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
Step 2 : अब आपको फ़ोन पे एप्प खोलना होगा ।
Step 3 : अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP के बटन पर क्लिक करके ओटीपी डालकर सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
Steo 4 : अब आपके सामने Phone Pe का डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमे आपको Link Bank Account के बटन पर क्लिक करना होगा ।
Step 5 : अब आपको उस बैंक का चयन करना होगा जिस बैंक में आपका खाता है और आपको नेक्स्ट करना होगा ।
Step 6 : अब आपको वह सिम सेलेक्ट करनी है जिसका नम्बर आपके बैंक एकाउंट से जुड़ा हुआ है ।
Step 7 : अब आपका बैंक खाता फोन पे एप्प से जुड़ जाएगा । अब आपको यूपीआई पिन ( UPI Pin ) बनानी होगी ।
Step 8 : अब आपके सामने यूपीआई पिन बनाने के लिए दो ऑप्शन ( डेबिट कार्ड या आधार कार्ड ) आएंगे इनमें से आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Step 9 : अब आपको आधार कार्ड ओटीपी वेरीफाई करके यूपीआई पिन बनाने होंगे ।
Step 10 : इस प्रकार आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के फ़ोन पे शुरू कर सकते है ।

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Bnaye :

यदि आपके पास डेबिट कार्ड नही है और आप यूपीआई एप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप आधार कार्ड से यूपीआई पिन बना सकते है । आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने का सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर की ओर बता दिया है । आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाते समय आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है ।

JOIN US ON TELEGRAM

1 thought on “Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye : आधार कार्ड से बनेगा यूपीआई पिन, अब एटीएम की जरूरत नही”

Leave a Comment