OnePlus Pad 3 Review : स्टाइलिश डिजाइन पावरफुल परफॉर्मेंस

तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने Taza खबरों के ब्लॉग पे तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट मैं हम बात करेंगे oneplus pad 3 के बारे मैं जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वनप्लस हमेश से ही अपने प्रोडक्ट्स को परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिए ही जाना जाता है, फिर चाहे उसके स्मार्टफोन हों या फिर ऑडियो डिवाइस one plus ब्रांड ने यूजर को हमेशा से ही एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है।

अब बात आती है टैबलेट की तो दोस्तों one plus pad 3 एक ऐसा डिवाइस है जो कि सिर्फ एक एंटरटेनमेंट गैजेट ही नहीं बल्कि एक प्रोडक्टिविटी पावरहाउस बन कर मार्केट मैं आया है तो चलिए एकदम गहराई से समझते है कि यह डिवाइस आपके लिए कितना यूजफुल है और क्या आपको परचेज करने का प्लान बनाना चाहिए या फिर नहीं।

OnePlus Pad 3 डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

OnePlus Pad 3 एक ऐसा डिवाइस है जो कि दूर से ही देखने मैं काफी ज्यादा प्रीमियम लुक और फील देता है इसका मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और स्लिम प्रोफाइल हाथ मैं पकड़ते ही एक अलग ही फ्लैगशिप Vibe देता है इसमें आपको बैजल्स काफी ज्यादा कम देखने को मिलते है, जो कि इसे और भी ज्यादा मॉडर्न लुक देता है अगर बात करें इसके वजन की तो, ना ही यह काफी ज्यादा हैवी है और न ही काफी ज्यादा हल्का इसलिए इसका लंबा इस्तेमाल भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल लगता है बैक पैनल पर आपको Oneplus का मिनिमल ब्रांडिंग और कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल जाता है जो कि काफी ज्यादा क्लासी टच देता है।

OnePlus Pad 3 डिस्प्ले एक्सपीरियंस

इस टैबलेट की सबसे बड़ी हाइलाइट है इसका 13.2 इंच का 3.4k Display इसमें आपको वाइब्रेंट कलर्स काफी ज्यादा शार्प देखने को मिलते है जो कि मूवीज देखने या फिर गेमिंग करने के लिए एक दम परफेक्ट बनाता है साथ ही मैं इसका 144Hz का रिफ्रेश रेट स्क्रोलिंग और एनीमेशन को ओर भी ज्यादा बटरी स्मूथ बनाता है, इसमें Dolby Vision HDR सपोर्ट की वजह से OTT कंटेंट स्ट्रीम करते समय ओर भी ज्यादा डिटेलिंग लगता है और साथ मैं कंट्रास्ट भी काफी ज्यादा एन्हांस लगते है ब्राइटनेस लेवल भी काफी सही है जिससे कि आउटडोर के इस्तेमाल मैं कोई ज्यादा समस्या नहीं देखने को मिलती है।

OnePlus Pad 3 परफॉर्मेंस और स्पीड

OnePlus Pad 3 मैं आपको Snapdragon 8 Elite Chipset देखने को मिलता है जो कि लेटेस्ट ओर पावरफुल प्रोसेसर है इसमें आपको नॉर्मल मल्टीटास्किंग करनी हो या फिर हैवी गेमिंग आप काफी ज्यादा स्मूथ तरीके से बिना किसी लेग प्रॉब्लम के इसमें कर सकते हो। मल्टीपल एप्लिकेशन को एक साथ चलाने पर भी टैब की स्पीड स्लो नहीं होती है इसमें आपको गेमिंग परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा इंप्रेसिव देखने को मिल जाती है इसमें आपको PUBG, COD MOBILE, FREE FIRE जैसे हैवी गेम भी काफी ज्यादा आराम से चल जाते है।

OnePlus Pad 3 सॉफ्टवेयर और फीचर्स

इसमें वनप्लस का OxygenOS दिया गया है जो कि क्लीन और स्मूथ एक्सपीरियंस देता है इसमें OPEN CANVAS MULTITASKING FEATURE काफी इनोवेटिव है जो कि एक साथ मल्टीपल विंडोज को इस्तेमाल करने का ऑप्शन देता है मतलब कि आप एक साइड पे YOUTUBE VIDEO देख सकते हो ओर दूसरी साइड पे NOTES बना सकते हो बिना किसी लेगिंग प्रॉब्ल्स के, इसमें आपको स्टाइलस ओर कीवर्ड का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है जिससे कि प्रोडक्टिविटी यूजर के लिए ओर भी ज्यादा कन्वेनिएंट हो जाती है। OnePlus Pad 3 Review : स्टाइलिश डिजाइन पावरफुल परफॉर्मेंस

OnePlus Pad 3 बैटरी और चार्जिंग

अब बात करे अगर Oneplus Pad 3 की बैटरी की तो यह टैब आपको इस मामले मैं भी डिस्पॉइंट नहीं करने वाला इसमें आपको 12,140mAh की मैसिव बैटरी देखने को मिलती है जो कि आराम से एक दिन से ज्यादा चलती है अगर आप कोई हैवी वर्क कर रह है पर अगर आप इसको नॉर्मल इस्तेमाम करते है तो यह बैटरी 2 दिन का बैकअप आराम से आपको दे देती है, इसमें आपको सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाता है इसमें आपको 80W का SupperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलता है जो कि एक घंटे के अंदर टैब को पूरा चार्ज कर देता है।

OnePlus Pad 3 ऑडियो क्वालिटी

एंटरटेनमेंट के मामले मैं भी ऑडियो काफी ज्यादा मायने रखती है वनप्लस pad 3 के अंदर आपको 8 स्पीकर सेटअप डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है जो कि साउंड को ओर भी ज्यादा साफ बना देता है इसमें आपको बेस भी काफी रिच फील देने वाली है मूवी वगैरा देखते समय या फिर गेमिंग करते समय इसमें आपको इंप्रेसिव एक्सपीरियंस मिलने वाल है।

OnePlus Pad 3 कैमरा परफॉर्मेंस

वैसे तो आप सभी जानते ही हैं कि टैबलेट मैं लोग कैमरा का ज्यादा इस्तेमाल करते नहीं है लेकिन दोस्तों oneplus ने यहां पर एक डिसेंट सेटअप दिया है जो है 13MP कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा आपको 8MP का मिल जाता है जो कि वीडियो कॉल्स फिर रिकॉर्डिंग के लिए ठीक ठाक है इसमें आपको क्लैरिटी थोड़ी अच्छी मिलती है रियर कैमरा डॉक्यूमेंट के फोटो या फिर फोटोग्राफी के लिए ठीक है लेकिन ऑब्वॉयसली फोन कैमरा के जैसा काफी ज्यादा एडवांस नहीं देखने को मिलने वाला है।

OnePlus Pad 3 प्राइस और अवेलेबिलिटी

इंडिया मैं इसका बेस मॉडल (12GB+256GB) ₹42,999 और टॉप मॉडल ( 16GB+512GB ) 47,999 मैं देखने को मिलने वाला है लॉन्च के समय पे यूजर को फ्री स्टाइलों 2 पेन और एक फोलियो केस भी मिलेगा जो कि एक बढ़िया डील है साथ ही मैं सिलेक्टेड बैंक्स पर आपको ₹5,000 तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जो इसे और वैल्यू फॉर मनी बनाता है।

OnePlus Pad 3 क्या है सही डिसीजन

अगर दोस्तों आपको एक प्रिमियम टैबलेट चाहिए जो कि एकदम बैलेंस हो एंटरटेनमेंट, गेमिंग, प्रोडक्टिविटी और स्टाइल सब कुछ हो तो दोस्तों Oneplus Pad 3 एक सॉलिड चॉइस है यह Ipad जैसे एक्सपेंसिव टैबलेट को टफ कंपीटिशन देता है लेकिन रिलेटिवली बैटर प्राइस पर।

निष्कर्ष

OnePlus Pad 3 एक ऑलराउंडर टैब है जो कि स्टूडेंट ओर वर्किंग प्रोफेशनल या फिर एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए सभी के लिए एक दम परफेक्ट फिट बनता है प्रीमियम डिजाइन पावरफुल परफॉर्मेंस लॉन्ग बैटरी लाइफ और स्मूथ सॉफ्टवेयर इसे 2025 का सबसे वेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट बनाता है।

Leave a Comment