Zelio Eeva Electric Scooter : दोस्तों आप सबको तो पता है कि इस समय भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग ज्यादा बढ़ गई है क्योकि इस समय हर दूसरा व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहता है । अगर आप भी इस समय एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए ही है ।
आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको 100 किलोमीटर की रेंज के साथ और भी बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Zelio Eeva Electric Scooter है । अगर आप भी Zelio Eeva Electric Scooter के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
Zelio Eeva Electric Scooter Specifications
कम्पनी का नाम | Zelio |
मॉडल का नाम | Zelio Eeva EV Scooter |
बैटरी | 1.34kwh |
ब्रेक टाइप | ड्रम ब्रेक |
चार्जिंग समय | 6-8 घण्टे |
रेंज | 60-120 किमी |
टॉप स्पीड | 25 किमी प्रति घण्टा |
टायर टाइप | ट्यूबलेस |
कीमत | ₹54,575 – ₹57,575 |
Zelio Eeva Electric Scooter Performance
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है और यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से मैक्स स्पीड प्रोवाइड करती है । और अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 60 से 120 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं ।
ALSO READ : 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 7000mah बैटरी नया मोबाइल लॉन्च
Zelio Eeva Electric Scooter Features
दोस्तों Zelio Eeva Electric Scooter में आपको सिर्फ अच्छी परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे और एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलते हैं । जैसे के Digital Tripmeter, Digital Speedometer, Parking Gear, Front Storage Space, Reverse Parking, Anti Theft Alarm, USB Charging Port, Passenger Footrest, Low Battery Indicator, LED Tail Light, LED Headlight, LED Turn Signal Lamp जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं और यह सारे फीचर्स ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छा बनाते हैं ।
Zelio Eeva Electric Scooter Price :
अगर आपको भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आया है और आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको बताते चले के भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड 54,575 रुपए से लेकर 57,475 रुपए तक हो सकती है । अगर आप कम बजट में एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ।
FAQ About Zelio Eeva Electric Scooter
Q. Zelio Eeva Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है ?
Ans. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घण्टा है ।
Q. Zelio Eeva Electric Scooter में कितनी रेंज मिलती है ?
Ans. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 60-120 किमी प्रति घण्टा की रेंज मिलती है ।
Q. Zelio Eeva Electric Scooter की कीमत कितनी है ?
Ans. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में कीमत ₹54575 – ₹57575 तक है । यदि आपके राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है तो आपको सब्सिडी मिल सकती है ।