Honda Hness CB350 : अगर आप भी एक अच्छी और स्टाइलिश बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको हौंडा की नई दमदार बाइक के बारे में बताएंगे । इस बाइक में शानदार लुक के साथ एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं ।
इस शानदार लुक वाली बाइक का नाम Honda Hness CB350 है । आपको तो पता है कि होंडा एक बहुत अच्छी कंपनी है और इस कंपनी की बाइक्स भारतीय बाजार में हमेशा धूम मचाते रहती हैं । अगर आप भी Honda Hness CB350 के फीचर्स इंजन माइलेज कीमत और EMI प्लेन के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज इस लेख में हम आपको इस बाइक के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं ।
Honda Hness CB350 Features
अगर हम Honda Hness CB350 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे के Semi-Digital Instrument Console, Digital Odometer, Analogue Speedometer, Digital Fuel Gauge, Hazard Warning Indicator, Call/SMS Alerts, Distance to Empty, Stand Alarm, Digital Tripmeter, Gear Indicator, Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator, Low Battery Indicator, Clock, Service Reminder Indicator, Mobile Phone Connectivity, Automatic Headlight On, LED Headlight, LED Brake/Tail Light, LED Turn Signal, Pass Light और USB Charging Port जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं ।
इस बाइक की सबसे शानदार बात यह है कि इसमें स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है जो इसे खास बनाता है । इस बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे कॉल – एसएमएस अलर्ट प्राप्त किया जा सकता है ।
Honda Hness CB350 Engine And Mileage
होंडा की इस बाइक में आपको सिर्फ अच्छे फीचर्स नहीं बल्कि एकदम दमदार इंजन भी देखने को मिलता है । Honda Hness CB350 मैं आपको 348.36 cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 5500 rpm per 20.78 bhp की मैक्स पावर और 3000 rpm per 30 Nm का मैक्स स्टोर तक बनाने की ताकत रखता है ।
आपको बता दें कि इस बाइक में आपको फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलती है । अगर हम इस बाइक की फ्यूल टाइप के बारे में बात करें तो वह पेट्रोल है और इसके साथ 15 लिटर्स की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलती है । अगर हम Honda Hness CB350 की टॉप स्पीड और माइलेज के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है और इसके साथ 125 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से टॉप स्पीड देखने को मिलती है ।
ALSO READ : 32 किमी का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki S Presso हुई टैक्स फ्री
Honda Hness CB350 Price And EMI Plan
अगर आपको भी होंडा की है बाइक पसंद आई है और आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बताते चलें कि भारतीय बाजार में इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2,52,870 रुपए है । लेकिन आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस बाइक को मात्र 12,643 रुपए की डाउन पेमेंट करके भी घर लेकर जा सकते हैं बस इसके लिए आपको 2,40,226 रुपए का लोन लेना होगा और फिर 36 महीने तक 8% ब्याज दर के हिसाब से 8,274 रुपए की EMI भरनी होगी ।
Honda Hness CB350 Color Option
भारतीय बाजार में इस बाइक को 10 अलग-अलग रंगों के साथ लांच किया गया है जो कि Precious Red Metallic, Pearl Night star Black, Matte Massive Grey Metallic, Matte Marshal Green Metallic, Precious Red Metallic(Dlx pro), Pearl Night star Black(Dlx pro), Athletic Blue Metallic, Mat Massive Grey Metallic(Chrome), Pearl Nightstar Black(Chrome), Pearl Siren Blue है ।
FAQ About Honda Hness CB350
Q. Honda Hness CB350 की ऑन रोड कीमत क्या है ?
Ans : Honda Hness CB350 कि भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत 2,52,870 रुपए है ।
Q. Honda Hness CB350 की टॉप स्पीड क्या है ?
Ans Honda Hness CB350 की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Q. Honda Hness CB350 की माइलेज कितनी है ?
Ans : Honda Hness CB350 की माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है ।
1 thought on “लॉन्च हुई Honda Hness CB350, केटीएम को देगी टक्कर”