Oneplus 12 : अगर आप भी इस समय एक नया मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर क्योंकि ऑन प्लस कंपनी अपने नए मोबाइल onplus 12 पर ₹7000 की शानदार छूट दे रही है । और इसके अलावा Jio Plus postpaid plans के यूजर्स को 2250 रुपए तक का बेनिफिट भी दिया जा रहा है । और अगर आप इस मोबाइल को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल को आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं । अगर आप भी एक नया मोबाइल लेना चाहते हैं तो यह मोबाइल आपके लिए तगड़ा ऑप्शन है । onplus के इस मोबाइल में आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं । अगर आप इस मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको इस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं ।
Oneplus 12 Display
Oneplus 12 में आपको 6.82 inches का LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है । और अगर रिजर्वेशन की बात करें तो 1440 x 3168 pixels कर रिजर्वेशन भी मिलता है । और इसके साथ इस मोबाइल में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है । onplus कि इस मोबाइल में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का चीपेस्ट भी देखने को मिलता है ।
Oneplus 12 Camera
वनप्लस एक बहुत अच्छी कंपनी है और इस कंपनी ने भारतीय बाजार में बहुत अच्छे-अच्छे मोबाइल लांच किए हैं । अगर हम इस मोबाइल के कैमरे की बात करें तो इस मोबाइल में आपको 50 MP + 64 MP फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है । और अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस मोबाइल में आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है । अब इस मोबाइल में आप लोग हाई क्वालिटी इमेज बड़ी आसानी से ले सकते हैं ।
ALSO READ : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 115 महीनों में पैसे डबल
Oneplus 12 Ram And Storage Capacity
अगर हम इस मोबाइल की RAM और स्टोरेज के बारे में बात करें तो इस मोबाइल में आप अपना बहुत सारा डाटा सेव करके रख सकते हैं क्योंकि कंपनी ने इस मोबाइल में आपको 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का बेनिफिट दिया है । ताकि आप बहुत आसानी से अपना बहुत सारा डाटा सेट करके रख सके ।
Oneplus 12 Battery And Charger
अगर हम Oneplus 12 की बैटरी और चार्जर के बारे में बात करें तो इस मोबाइल में आपको 5400 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है । और इसके साथ इस मोबाइल में आपको 100W का दमदार चार्ज भी देखने को मिलता है और यह चार्ज मात्र 26 मिनट के अंदर आपके मोबाइल को हंड्रेड परसेंट तक चार्ज कर सकता है । और इस मोबाइल की बैटरी को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Oneplus 12 Price In Indian Market
अगर आपको भी यह मोबाइल पसंद आया है और आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा समय है क्योंकि कंपनी इस समय Oneplus 12 पर 7000 रुपए की छूट दे रही है लेकिन यह छूट लेने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से मोबाइल खरीदना होगा और पैसे भी ICICI Bank card से देने होंगे । और जो लोग Jio Plus postpaid plans के यूजर्स हैं उनको कंपनी की तरफ से 2250 रुपए का शानदार बेनिफिट दिया जा रहा है । आपको बताते चलें के भारतीय बाजार में onplus 12 की कीमत 64,999 रुपए है ।
इस मोबाइल को बाजार में चार अलग-अलग रंगों के साथ लांच किया गया है जो कि Flowy Emerald, Silky Black, Silver, Glacial White है ।
1 thought on “₹7 हजार सस्ता हुआ 100W चार्जिंग वाला Oneplus 12”